राजगढ़ःगुरु का समाज में सर्वोच्च स्थान है-राज्यमंत्री पंवार
राजगढ़, 10 जुलाई (हि.स.)। राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न आश्रम और धार्मिक स्थलों का दौरा कर संतों और महात्माओं का अशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख- समृद्वि की कामना की। राज्यमंत्री श्री
समाज में सर्वोच्च स्थान है-राज्यमंत्री पंवार


राजगढ़, 10 जुलाई (हि.स.)। राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को विभिन्न आश्रम और धार्मिक स्थलों का दौरा कर संतों और महात्माओं का अशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख- समृद्वि की कामना की। राज्यमंत्री श्री पंवार ने अपने दिन की शुरुआत बादलपुरा आश्रम से की, जहां उन्होंने मां बगलामुखी के दर्शन किए एवं पूजन कर संत नीलेश गुरुजी से भेंट की।

पंवार ने कहा कि गुरु का स्थान समाज में सर्वोच्च होता है, जिनका मार्गदर्शन हमें सही दिशा दिखाता है। इसके बाद पंवार सलेपुर स्थित गुरु स्थान, सुठालिया के कबीर पंथी आश्रम और राजगढ़ स्थित बमबम आश्रम सहित अन्य आश्रमों पर पहुंचे, जहां उन्होंने साधु-संतों का सम्मान कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान श्री पंवार ने प्रदेश के विकास और जनकल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों पर भी चर्चा की।

राज्यमंत्री पंवार ने इस अवसर पर कहा कि गुरु पूर्णिमा का पर्व हमें अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है। इन महान आत्माओं का आशीर्वाद हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में शक्ति प्रदान करता है। उन्होंने मौजूद श्रद्वालुओं से गुरु के आदर्शों का पालन करने और उनके बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक