मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्व जनसंख्या दिवस पर की सुरक्षित भविष्य के लिए जनसंख्या विस्फोट से बचाव की अपील
भाेपाल, 11 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज(शुक्रवार काे) विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सुरक्षित भविष्य के लिए जनसंख्या विस्फोट से बचाव की अपील की है। उन्होंने जनसंख्या वृद्धि के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला और लोगों से छ
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विश्व जनसंख्या दिवस पर की अपील


भाेपाल, 11 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज(शुक्रवार काे) विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सुरक्षित भविष्य के लिए जनसंख्या विस्फोट से बचाव की अपील की है। उन्होंने जनसंख्या वृद्धि के कारण उत्पन्न होने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला और लोगों से छोटे परिवार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा विश्व जनसंख्या दिवस जागरूक करता है कि सुरक्षित भविष्य और भावी पीढ़ियों को बेहतर दुनिया प्रदान करने के लिए हम जनसंख्या विस्फोट जैसी स्थिति से बचें। जनसंख्या की असंतुलित बढ़ोतरी समाज और राष्ट्र के साथ आवश्यक संसाधनों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती है।

उल्लेखनीय है कि हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इसका मकसद है दुनिया में जनसंख्या से जुड़े मुद्दों पर लोगों का ध्यान दिलाना। अनुमान है कि 2025 में दुनिया की आबादी 806.19 करोड़ से अधिक हो गई है। संयुक्त राष्ट्र ने 1989 में इस दिन को मनाने की घोषणा की थी लेकिन 11 जुलाई 1990 को पहली बार इसे सेलिब्रेट किया गया। इसकी प्रेरणा उन्हें तब मिली जब 11 जुलाई 1987 को दुनिया की आबादी पांच अरब हो गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे