लोक गायिका राजबाला बहादुरगढ़ सहित नौ भाजपा कार्यकर्ता मनोनीत किए गए नगर पार्षद
नगर परिषद बहादुरगढ़ व झज्जर में तीन-तीन और नगर पालिका बेरी में दो नगर पार्षद मनोनीत
लोक गायिका राजबाला बहादुरगढ़ सहित नौ भाजपा कार्यकर्ता मनोनीत किए गए नगर पार्षद


झज्जर, 10 जुलाई (हि.स.)। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने राज्य सरकार के परामर्श पर झज्जर जिला के नौ व्यक्तियों को जिले की दो नगर परिषदों और एक नगर पालिका में पार्षद मनोनीत किया है। इनमें सर्वाधिक चर्चित नाम विख्यात हरियाणवी लोक गायिका राजबाला का है। झज्जर जिला के तीनों ही नगर निकायों में पार्टी ने सामान्य, दलित और पिछड़ा वर्ग समेत सभी समुदायों को साधने का प्रयास किया है।

शहरी स्थानीय निकाय की ओर से नगर परिषद बहादुरगढ़ में तीन पार्षद मनोनीत किए गए हैं। इनमें संत कबीरपंथी बस्ती की निवासी राजबाला राजबाला बहादुरगढ़, शहर के महावीर पार्क निवासी अमित कौशिक और सेक्टर-6 निवासी भीम सिंह प्रणामी शामिल हैं। राजबाला बहादुरगढ़ दलित समाज से आती हैं। वह विख्यात लोक गायिका हैं। हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उनकी कला के हजारों प्रशंसक हैं। उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने गत बुधवार को ही पार्टी थी झज्जर जिला मंत्री की जिम्मेदारी भी सौंपी है। नगर परिषद बहादुरगढ़ के बीते चुनाव में उन्होंने अपने वार्ड से भाजपा की टिकट पर नगर परिषद का चुनाव लड़ा था। पार्षद मनोनीत किए गए अमित कौशिक ब्राह्मण समाज के हैं। शहर की कॉलोनी महावीर पार्क की गली नंबर-5 के निवासी हैं। वह भी बीते चुनाव में अपने वार्ड से भाजपा के प्रत्याशी थे। सेक्टर 6 निवासी भीम सिंह प्रणामी जाट समाज से आते हैं। करीब 12 साल से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। इससे पूर्व वह इंडियन नेशनल लोकदल में थे। माना जा रहा है कि इन तीन ऑन की नगर परिषद में एंट्री बीते विधानसभा चुनाव में बहादुरगढ़ से पार्टी उम्मीदवार रहे दिनेश कौशिक ने करवाई है।

नगर परिषद झज्जर में घोशियान मोहल्ला निवासी मनोज कुमार, वार्ड-3 के सीताराम गेट निवासी कमल कुमार और वार्ड 11 के दमदमा मोहल्ला के रहने वाले जगदीश वर्मा पार्षद मनोनीत किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन तीनों को यह मौका पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की इच्छा पर दिया गया है। मनोज कुमार जाट समाज से, कमल कुमार पंजाबी बिरादरी से और जगदीश वर्मा पिछड़ा वर्ग से आते हैं। वर्मा पार्टी के स्थानीय नेता मनीष बंसल के खास करीबी हैं।

नगर पालिका बेरी में संदीप कुमार और नवीन कुमार को पार्षद मनोनीत किया गया है। संदीप कुमार भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं और नवीन कुमार कुछ ही वर्षों से जुड़े हैं। लेकिन नवीन बेरी में राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा की टीम में सक्रिय बताए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज