गुरुग्राम में बारिश का येलो अलर्ट, वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी
-भारी बारिश के बीच गुरुग्राम में हुआ भारी जलभराव -जलभराव से यातायात जाम यातायात पुलिस के लिए बना चुनौती गुरुग्राम, 10 जुलाई (हि.स.)। यहां बुधवार की शाम से हो रही भारी बारिश के बीच जिला प्रशासन की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही वर्क फ्रॉम
गुरुग्राम में पुराना दिल्ली रोड पर बीती रात से हो रही बरसात से सडक़ बनी स्वीमिंग पूल।


गुरुग्राम के बसई में सडक़ पर भरा बरसाती पानी।


-भारी बारिश के बीच गुरुग्राम में हुआ भारी जलभराव

-जलभराव से यातायात जाम यातायात पुलिस के लिए बना चुनौती

गुरुग्राम, 10 जुलाई (हि.स.)। यहां बुधवार की शाम से हो रही भारी बारिश के बीच जिला प्रशासन की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही वर्क फ्रॉम होने की एडवाइजरी जारी की गई है।

बता दें कि गुरुग्राम में बुधवार की शाम से लेकर गुरुवार सुबह तक 12 घंटे में 133 बारिश हुई। जिसमें से 103 एमएम बारिश तो मात्र 90 मिनट में दर्ज की गई। बारिश के कारण गुरुग्राम के चारों तरफ और शहर केे भीतर भारी जलभराव हो गया। इसी के चलते जिला प्रशासन ने बारिश का यहां ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को घरों पर ही रहने की सलाह दी गई है। जिला उपायुक्त अजय कुमार की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि सभी कॉरपोरेट कार्यालय, प्राइवेट संस्थानों को सलाह दी जाती है कि वे गुरुवार 10 जुलाई 2025 को ऐहतियात बरतते हुए वर्क फ्रॉम होम अपने यहां लागू करें, ताकि बरसात से लोगों को दिक्कत कम हो। सडक़ों पर यातायात कम रहे। लोग परेशान ना हों।

गुरुग्राम तहसील में हुई सबसे अधिक 133 एमएम बारिश

मौसम विभाग की ओर से नौ जुलाई की सुबह 8 बजे से 10 जुलाई सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुग्राम तहसील क्षेत्र में सबसे अधिक बारिश हुई है। गुरुग्राम तहसील में 133 एमएम, वजीराबाद तहसील में 122 एमएम, कादीपुर सब-तहसील में 119 एमएम, हरसरू सब-तहसील में 119, फर्रुखनगर तहसील में 67 एमएम, मानेसर तहसील में 55 एमएम, बादशाहपुर तहसील में 48 एमएम, पटौदी तहसील क्षेत्र में 33 एमएम व सोहना तहसील में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर