Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाशिंगटन, 10 जुलाई (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका के खूबसूरत शहर लॉस एंजिल्स में बुधवार रात एक सुरंग ढह गई। इस दौरान सुरंग में कम से कम 31 श्रमिक काम कर रहे थे। इन सभी को बचा लिया गया है। लॉस एंजिल्स कैलिफोर्निया प्रांत का सबसे बड़ा एवं देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। लॉस एंजिल्स मनोरंजन उद्योग, हॉलीवुड, और सुंदर समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध है। यह शहर दुनिया भर में मशहूर हस्तियों, फिल्म, टेलीविजन, और जीवंत सांस्कृतिक दृश्यों के लिए भी जाना जाता है।
सीबीएस न्यूज चैनल के अनुसार, लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग ने बताया कि शहर के विलमिंगटन क्षेत्र में हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। निर्माणाधीन यह सुरंग अपशिष्ट जल प्रबंधन परियोजना का हिस्सा है। विलमिंगटन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वालीं लॉस एंजिल्स काउंटी पर्यवेक्षक जेनिस हैन ने कहा कि सुरंग के अंदर मौजूद श्रमिकों को घटना के लगभग एक घंटे बाद बचा लिया गया।
अग्निशमन विभाग के अनुसार, सुरंग में फंसे 31 निर्माण श्रमिकों में से किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई। इन श्रमिकों को लगभग 12 से 15 फुट ऊंचे मिट्टी के ढेर से सुरक्षित निकाला गया। मेयर करेन बास ने कहा कि उन्होंने इन श्रमिकों से बातचीत की है। सभी ने अग्निशमन विभाग का आभार जताया है। बास ने कहा कि अग्निशमन कर्मी लॉस एंजिल्स के सच्चे नायक हैं।
लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग ने कहा कि सुरंग ढहने की सूचना रात 7:58 बजे मिली। तत्काल शहर की सभी खोज और बचाव टीमों को साउथ फिगेरोआ स्ट्रीट के 1700 ब्लॉक में संसाधन के साथ भेजा गया। सुरंग का यह हिस्सा प्रवेश द्वार से छह मील दूर हुआ। 630.5 मिलियन डॉलर की अनुमानित लागत वाली एफ्लुएंट आउटफॉल सुरंग लॉस एंजिल्स काउंटी सैनिटेशन डिस्ट्रिक्ट के क्लियरवाटर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
परियोजना के प्रमुख ठेकेदार फ्लैटिरॉन ड्रैगाडोस के अनुसार, यह सुरंग सात मील लंबी, लगभग 18 फीट चौड़ी और जमीन से 450 फीट नीचे है। इसके तैयार हो जाने से 1937 और 1958 में निर्मित पुरानी अपशिष्ट जल प्रबंधन सुरंगों की मरम्मत करने में मदद मिलेगी। 2027 तक परियोजना पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद