एक महिला सहित तीन नशा तस्कर गिरफ्तार
बारामूला, 10 जुलाई (हि.स.)। समाज से नशे की बुराई को खत्म करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए बारामूला पुलिस ने एक महिला समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए हैं। थाना प्रभारी पीएस क
एक महिला सहित तीन नशा तस्कर गिरफ्तार


बारामूला, 10 जुलाई (हि.स.)। समाज से नशे की बुराई को खत्म करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए बारामूला पुलिस ने एक महिला समेत तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी पीएस क्रीरी के नेतृत्व में क्रीरी पुलिस स्टेशन से एक पुलिस दल ने चेक टप्पर क्रीरी में एक नाका लगाया। जाँच के दौरान पंजीकरण संख्या डीएल5सीएन 7586 वाली एक बलेनो गाड़ी को रोका गया। गाड़ी में दो लोग सवार थेl बुशरा बुखारी पत्नी सैयद हिलाल बुखारी निवासी पीर मोहल्ला क्रीरी और फैजान बुखारी पुत्र बशीर अहमद बुखारी निवासी वानी मोहल्ला क्रीरी।

तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 78 ग्राम और 55 ग्राम चरस जैसे पदार्थ और टेपेंटाडोल एचसीएल की 125 और 30 पट्टियाँ बरामद की गईं। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया और अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ी को जब्त कर लिया गया। एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर संख्या 54/2025 के तहत क्रेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जाँच जारी है।

इसी प्रकार पुलिस चौकी पलहालन से आईसी पीपी पलहालन के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर टप्पर में एक नाका स्थापित किया। जाँच के दौरान पंजीकरण संख्या जेके05ए-2377 वाले एक ट्रक को रोका गया। वाहन मोहम्मद अशरफ कुमार पुत्र मोहम्मद सुभान कुमार निवासी ब्रामन रोहामा चला रहा था। तलाशी लेने पर उसके पास से 250 ग्राम अफीम जैसा पदार्थ बरामद हुआ।

उसे गिरफ्तार कर लिया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया। एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/15 के तहत एफआईआर संख्या 131/2025 के तहत पट्टन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जाँच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता