Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 10 जुलाई (हि.स.)। श्री हरि कृपा सेवा समिति जम्मू-कश्मीर दने सनातन धर्म सभा, गीता भवन जम्मू में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्रद्धा भक्ति एवं भाव-विभोर वातावरण में गुरु पूजा, सत्संग एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया।
यह दिवस जीवन में गुरु की महत्ता, मार्गदर्शन और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का श्रेष्ठ अवसर होता है। इसी भावना के अनुरूप शिष्यों ने श्री गुरु महाराज जी के चरणों में उपस्थित होकर कृतज्ञता अर्पित की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस शुभ अवसर पर श्री गुरु हरि चैतन्य पुरी महाप्रभु जी द्वारा दिखाए गए आध्यात्मिक मार्ग का स्मरण करते हुए उनकी वाणी व शिक्षाओं का सारगर्भित वर्णन किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजन-संकीर्तन द्वारा गुरु चरणों में अपनी गहन आस्था समर्पित की और महाराज श्री को सादर वंदन किया।
कार्यक्रम में सतपाल मनकोटिया, राजीव चाढक, सुश्री ज्योति शर्मा, रघुवीर लेंगह, सुरज प्रकाश खजुरिया, निर्मल शर्मा, शंतोष मनकोटिया, अनुराधा चाढ़क एवं अचलेश सिंह सलाथिया सहित अनेक श्रद्धालु व सेवाव्रती उपस्थित रहे और गुरु महिमा में भावपूर्वक सहभागी बने।
श्री गुरु जी, आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मोल, लाखों का धन व्यर्थ है, गुरु मेरे अनमोल।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता