गुरूवार को हुई तेज बारिश से पूरा जिला जलमग्न, रेलवे यातायात प्रभावित, कंडी क्षेत्र की सड़के खड्ड में तबदील, नदियां उफान पर
कठुआ/बिलावर 10 जुलाई (हि.स.)। जिला कठुआ में गुरूवार को हुई तेज बारिश से पूरा जिला जलमग्न हो गया। जिले भर के सभी नदियां उफान पर हैं। तेज बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया। गुरुवार को हुई तेज बारिश की वजह से जम्मू पठानकोट रेलवे लाइ
The entire district is submerged due to heavy rains, railway traffic affected, roads in Kandi area turned into ditches, rivers are in spate


कठुआ/बिलावर 10 जुलाई (हि.स.)। जिला कठुआ में गुरूवार को हुई तेज बारिश से पूरा जिला जलमग्न हो गया। जिले भर के सभी नदियां उफान पर हैं। तेज बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया।

गुरुवार को हुई तेज बारिश की वजह से जम्मू पठानकोट रेलवे लाइन पर मालवा आ गया जिसकी वजह से कई घंटे तक रेलवे यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा। शाम करीब छह बजे रेल यातायात दोनों तरफ से बहाल हुआ। आरटीओ कार्यालय कठुआ के ठीक सामने जगतपुर मटांडी पर की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं जिला प्रशासन के प्रयासों से सभी रास्तों को ठीक किया जा रहा है। वही जिले के पहाड़ी इलाकों में बनी-बसोहली मार्ग पर स्थित सुका नाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसकी वजह से बनी बसोहली रोड पूरी तरह से बंद है। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्र की ओर जाने वाले कई लिंक मार्ग बंद पड़े हुए हैं। जिलेभर की सभी खड्डे दरिया नदियां उफान पर बहने लगी हैं। वही दूसरी ओर शहर में नगर परिषद की भी पोल खुलकर सामने आ गई। शहर की नालियों का पानी सड़कों पर बहता नजर आया। शहर भर के मुख्य शहीदी चैक, मुखर्जी चैक, पारलीबंड, मुख्य बाजार सभी वार्ड में जगह-जगह पानी भर गया। वही कठुआ के औद्योगिक क्षेत्र स्थित चक राम सिंह गोविंदसर में भी मोहल्लों में पानी भर गया। कठुआ रेलवे की ओर जाने वाला रास्ता धंस गया जिसकी वजह से एक बड़ा ट्रक उसमें फंस गया। इसी प्रकार कठुआ के एक मात्र खेल मैदान की भी दीवार गिर गई। शिवानगर में एक कार नाले में गिर गई। जिले के निचले इलाकों में कई घर पानी में डूब गए। एैसे कई नुकसान बारिश की वजह से हुए हैं। वहीं मौसम विभाग की माने तो आने वाली 24 घंटे में बारिश के लगातार आसार हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया