Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अशोकनगर,10 जुलाई(हि.स.)। जिले के प्रसिद्ध मां जानकी मंदिर करीला धाम में गुरुपूर्णिमा के अवसर पर सीता रसोई को शुभारंभ किया गया। गुरुवार को गुरुपूर्णिमा के अवसर पर शुरू हुए करीला धाम में सीता रसोई में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दस रुपये में भरपेट भोजन प्रसादी के रूप में उपलब्ध होगा।
दर असल कलेक्टर आदित्य सिंह ने बीते माह मां जानकी मंदिर करीला धाम में सीता रसोई शुभारंभ करने की घोषणा की थी, जिसकी गुरुपूर्णिमा के अवसर पर शुरुआत हुई।
इस अवसर पर पूर्व सांसद केपी यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अजयप्रताप सिंह यादव, बृजेन्द्र सिंह यादव विधायक मुंगावली एवं कलेक्टर आदित्य सिंह ने पूजा अर्चना कर फीता काट कर सीता रसोई का शुभारंभ किया और सीता रसोई में बने भोजन प्रसादी ग्रहण की। वहीं बताया गया कि रसोई के माध्यम से करीला धाम आने वाले श्रद्धालुओं को कम कीमत में अच्छा और स्वादिष्ट भोजन मिलेगा। मां जानकी करीला धाम में संचालित सीता रसोई के सफल संचालन हेतु तुलादान की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए गए तुलादान व्यवस्था के तहत प्राप्त होने वाली राशि एवं अन्य सामग्री सीता रसोई के सफल संचालन में उपयोग की जाएगी जिससे श्रद्धालुओं को कम कीमत में आसानी से भरपेट भोजन मिल सकेगा। कार्यक्रम में बताया गया कि सीता रसोई का संचालन कृष्णा स्व सहायता समूह फुटेरा द्वारा किया जा रहा है।
करीला धाम मंदिर परिसर में किया पौधरोपण
सीता रसोई के शुभारंभ के उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, मुंगावली विधायक बृजेंद्र सिंह यादव,पूर्व सांसद डॉ.केपी यादव,कलेक्टर आदित्य सिंह द्वारा करीला धाम परिसर में आवंला का पौधा लगाकर पौधरोपण किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार