Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सागर, 10 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर गुरुवार को ग्राम सिद्धगंवा सर्कल परसोरिया अंतर्गत फर्नीचर क्लस्टर हेतु आवंटित भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। उक्त भूमि का मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये आंका गया है।
कलेक्टर संदीप जी. आर. ने बताया कि शहर से फर्नीचर दुकानों को हटाने एवं उनको व्यवस्थित करने के लिए सिद्धगंवा ग्राम में फर्नीचर क्लस्टर बनाया जा रहा है, उक्त जमीन पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था जिसको आज हटाने की कार्रवाई की गई, यहां शीघ्र ही बड़े रूप में फर्नीचर प्लास्टर आकार लेगा।
तहसीलदार हरीश लालवानी के द्वारा गुरुवार को कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार ग्राम सिद्धगाव तहसील सागर में फर्नीचर क्लस्टर हेतु उद्योग विभाग को आवंटित 83 एकड़ भूमि में से 2 एकड़ भूमि पर ढाबा एवं टपरे बनाएं जिस अतिक्रमण को हटाने के लिए थाना प्रभारी बहेरिया गजेंद्र सिंह, पटवारी पुरुषोत्तम यादव एव्ं पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा हटवाया गया। तहसीलदार लालवानी ने बताया कि अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि का मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर