सिलचर-गुवाहाटी और गुवाहाटी-अगरतला के बीच एकतरफा विशेष ट्रेन का परिचालन
गुवाहाटी, 10 जुलाई (हि.स.)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए आज से ट्रेन संख्या 05616 (सिलचर-गुवाहाटी) और ट्रेन संख्या 05619 (गुवाहाटी-अगरतला) एकतरफा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ कप
भारतीय ट्रेन


गुवाहाटी, 10 जुलाई (हि.स.)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए आज से ट्रेन संख्या 05616 (सिलचर-गुवाहाटी) और ट्रेन संख्या 05619 (गुवाहाटी-अगरतला) एकतरफा विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने गुरुवार को बताया कि ट्रेन संख्या 05616 (सिलचर-गुवाहाटी) सिलचर से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और 23:30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी तरह विशेष ट्रेन संख्या 05619 (गुवाहाटी-अगरतला) गुवाहाटी से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:30 बजे अगरतला पहुंचेगी। ये ट्रेनें महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेंगी। उल्लेखनीय है कि भूस्खलन के चलते लमडिंग-बदरपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बंद है। ट्रैक से मलबा हटाने के लिए रेलवे द्वारा युद्ध स्तर पर काम चल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय