Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 10 जुलाई (हि.स.)। पानीपत में गुरुवार की सुबह करीब नौ बजकर 8 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। झटके सिर्फ आधे सेकेंड के लिए ही था। लेकिन भूकंप का झटका लगते ही लोग दहशत में आ गए, और घरों से बाहर आ गए।
मॉडल टाउन निवासी रेनू ने बताया कि वह रसोई में सुबह का नाश्ता तैयार कर रही थी तभी उसे सब कुछ हिलता हुआ महसूस हुआ। जब उसकी समझ में आया कि यह भूकंप का झटका था तो वह घबराकर घर से बाहर आ गई। विराट नगर निवासी अभिषेक ने बताया कि वह सुबह करीब नौ बजकर आठ या दस मिनट पर नहा कर पूजा घर में पूजा कर रहा था तभी उसको धरती हिलती हुई महसूस हुई तो वह पूजा बीच में हो छोड़ कर घर से बाहर भागा लेकिन कुछ मिनट बाद सब कुछ सामान्य था। कप्तान नगर की रहने वाली महिला शांति ने बताया कि वह गुरुवार की सुबह दूध लेने दुकान पर जा रही थी, तभी उसे ऐसा महसूस किया कि जैसे किसी ने पैरों के नीचे जमीन को हिला दिया हो और उसको एक हल्का सा झटका महसूस हुआ।
पहले तो वह कुछ समझ नहीं पाई कि क्या हुआ। जब वह दुकान पर पहुंची तब पता चला कि अभी भूकंप का झटका आया था। कुछ समय बाद टीवी चलकर खबरें देखी तो हरियाणा भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए । ओर राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप का केंद्र झज्जर से 10 किलोमीटर उत्तर में था, और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई खबर चल रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा