Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पानीपत, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले के गांव जोधन कला में अपने बेटे की मौत की खबर का सदमा बर्दाश्त न कर पान से मां की भी मौत हो गई।गुरुवार को गांव में ही एक ही चिता पर मां-बेटे का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मां बेटे की मौत से पूरा गांव शोक में डूबा है।
जानकारी के अनुसार गांव जोधन कला निवासी 22 वर्षीय यश कुमार 12वीं के बाद उत्तराखण्ड में जिला बागेश्वर के गांव भनार में पोस्टमैन कीनौकरी करता था। 8 जुलाई को वह साइकिल से एक गांव में चिट्ठियां बांटने जा रहा था। तभी रास्ते में अचानक भालू सामने आ गया। ओर वह दहशत में साइकिल समेत गिर पड़ा। इसके बाद भालू ने उस पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां को दिल का ऐसा आघात लगा कि उसकी भी बुधवार काे माैत हो गई । मां-बेटे की खबर सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई ।
गुरुवार सुबह यश का शव गांव पहुंचा, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इसके बाद ग्रामीणों ने मां-बेटे का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया।
यश के पिता नरेश कुमार ने बताया कि उनकी दो बेटियों की शादी हो चुकी थी और यश की शादी की तैयारियां चल रही थीं। यश की मां नीलम देवी पहले से बीमार चल रही थीं। बुधवार शाम जब नीलम देवी को बेटे की मौत की खबर मिली, तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी भी माैत हो गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा