Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 10 जुलाई (हि.स.)। गुरूवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महर्षि सांदीपनि आश्रम पहुंचे। भगवान श्रीकृष्ण की पाठशाला सांदीपनि आश्रम में डॉ.यादव ने पूजन-आरती की और आशीर्वाद लिया। पूजन पं.राजेश जोशी ने करवाया। डॉ.यादव ने परिसर स्थित अतिप्राचीन कुंडेश्वर महादेव मंदिर में भी दर्शन किए।
महर्षि सांदीपनि आश्रम का इतिहास गौरवशाली और अद्वितीय है। लगभग 5000 वर्ष पूर्व भगवान श्री कृष्ण-श्री सुदामा और श्री बलराम ने यहां आकर महर्षि सांदीपनि से विद्या ग्रहण की थी। भगवान श्री कृष्ण ने यहां उनके गुरु महर्षि सांदीपनि व्यास से 14 विद्या और 64 कलाओं का अध्ययन किया था। महर्षि सांदीपनि के द्वारा प्रदान की गई विद्या से ही भगवान श्री कृष्ण को विश्व गुरु की उपाधि मिली। गुरूवार प्रात: सांदीपनि आश्रम में विशेष पूजन अर्चन और पंचामृत अभिषेक किया गया। साथ ही प्रथम बार शिक्षा प्रारंभ करने वाले विद्यार्थियों के द्वारा यहां पर स्लेट की पूजा की गई। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा,भाजपा नगर जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल