Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मृदंगाचार्य पण्डित नाना साहेब पांसे की स्मृति में आयोजन का 131 वां वर्ष
दमोह 10 जुलाई (हि.स.)। देश की सबसे प्राचीन परंपराओं में से एक मध्य प्रदेश के दमोह जिले के ग्राम बकायन में 13 दशक से चलने वाले संगीत समारोह का 131 वां गुरू पूर्णिमा संगीत समारोह का शुभारंभ गुरूवार को हो गया है। दो दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में देश के ख्याति प्राप्त गायक वादक एवं नृत्य आराधना करने वाले कलाकार यहां अपनी प्रस्तुतियां देते हैं।
मृदंगाचार्य पण्डित नाना साहेब पांसे की स्मृति मेें प्रति बर्ष गुरू पूर्णिमा के अवसर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। प्रातःकालीन सभा में ग्र्राम बकायन संगीत अखाडा शिष्यगण के द्वारा प्राचीन परंपरागत बंदिश गायन,यशगोपाल एवं उत्सव गोपाल सागर के द्वारा युगल गायन,प्रियवंदा सिंह एवं साथियों के द्वारा युगल कथक,ऋषिशंकर एवं सुश्रीमहिमा उपाध्याय दिल्ली के द्वारा पखावज जुगलबंदी एवं सायं कालीन सभा में सरिता कालेले मुम्बई कथक युगल, चिन्मयी आठले ओक दिल्ली गायन, मेघ रंजनी गोवाहाटी कथक एकल,ओंकार दादरकर कोलकत्ता द्वारा गायन प्रस्तुत किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव