Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुरैना, 10 जुलाई (हि.स.)। तेज रफ्तार में जा रही एक बोलेरो जीप एमएस रोड पर पलट गई, जिससे उसमें बैठे लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को सुबह 10 बजे के लगभग एक तेज रफ्तार बोलेरो जिसमें लगभग 10 सवारियां बैठी हुई थी, एमएस रोड पर न्यायालय के बगल में सडक़ किनारे पलट गई। जिससे उसमें बैठे सभी लोग घायल हो गए । घायलों में वीरेंद्र जाटव, प्रवीण जाटव, सपना जाटव, रंजीत जाटव, कार्तिक जाटव, ममता जाटव, विमल जाटव, श्रीपति जाटव हैं। सभी घायलों को तत्काल जौरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल मुरैना एवं ग्वालियर के लिए रेफर किया गया है ।
उधर इस मामले में खास बात यह है कि जब इस संबंध में जब जौरा थाने पर फोन लगाकर जानकारी मांगी गई तो प्रधान आरक्षक रामदीन का कहना था कि हमारे पास एक्सीडेंट की कोई खबर नहीं है, कोई भी रिपोर्ट दर्ज करने नहीं आया है।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद शर्मा