Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा राज्य मंत्री जयन्त चौधरी शुक्रवार, 11 जुलाई को जयपुर आएंगे। इस दौरान मंत्री जयन्त चौधरी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों और वृक्षारोपण अभियान में भाग लेंगे।
चौधरी की यह यात्रा महत्वाकांक्षी ग्रीन कैंपेन चौधरी चरण सिंह पारिवारिक वानिकी मिशन के हिस्से के रूप में निर्धारित है। जयन्त चौधरी, चौधरी चरण सिंह विचार मंच के तहत जयपुर ग्रामीण में नेवटा बांध पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान का उद्घाटन भी करेंगे। इस मिशन का लक्ष्य भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 125वीं जयंती की स्मृति में 2027 तक 125 स्मृति वैन (संस्थागत वन) स्थापित करना और 1.25 करोड़ पेड़ लगाना है।
वृक्षारोपण अभियान के बाद चौधरी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। चौधरी की यह यात्रा जयपुर के श्री चरण सिंह नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर मार्केटिंग (सीसीएस-एनआईएएम) में समाप्त होगी। इस संस्थान में श्री चौधरी वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी (डब्ल्यूडीआरए) के सहयोग से संचालित एग्री कमोडिटी क्वालिटी असेयर्स के लिए रिकग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग (आरपीएल) कार्यक्रम के तहत स्किल सर्टिफिकेट वितरित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप