विदिशा: मेडिकल कॉलेज कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में प्रेमिका और उसके परिवार पर लगाए आराेप
विदिशा, 10 जुलाई (हि.स.)। विदिशा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ने गुरुवार सुबह अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक महिला का जिक्र है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से ज
मेडिकल कॉलेज कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


विदिशा, 10 जुलाई (हि.स.)। विदिशा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ने गुरुवार सुबह अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें एक महिला का जिक्र है। शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान भोपाल निवासी दीपक ठकोरिया (38) पुत्र नंदराम ठकोरिया के रूप में हुई है। वो 2018 से मेडिकल कॉलेज में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था और कॉलेज की कर्मचारी कॉलोनी स्थित 14 नंबर बिल्डिंग में रहता था। दीपक ने गुरुवार सुबह घर में पंखे से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने रायसेन निवासी अपनी प्रेमिका और उसके परिवार पर आर्थिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। दीपक ने सुसाइड नोट में प्रेमिका सोनाली पर झूठे प्यार का नाटक कर उससे राशन, कपड़े और गहने लेने का आरोप लगाया है। साथ ही ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से लाखों रुपए हड़प लिए। युवक ने प्रेमिका सोनाली नामदेव के पिता और भाई पर भी पैसे लेने का आरोप लगाया है। उसने एक फाइल में सभी ट्रांजैक्शन की कॉपी और सुसाइड नोट रखा था। साथ ही प्रेमिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विदिशा सीएसपी अतुल सिंह ने कहा कि युवक की आत्महत्या की सूचना मिली है। सुसाइड नोट में किसी महिला का नाम है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पूरी जांच की जा रही है कि आत्महत्या के पीछे क्या कारण था।

परिजनों के अनुसार, दीपक के परिवार में पिता, मां और छाेटे भाई का पहले ही निधन हाे चुका है। उसकी तीन बहनें हैं। सभी की शादी हो चुकी है। जानकारी मिलते ही दाे बहनें विदिशा मेडिकल कॉलेज पहुंची और उनके दो चाचा अशोक और कालीचरण ठकोरिया भी मौके पर पहुंच गए हैं। दीपक काे पिता की मौत के बाद साल 2018 में हमीदिया अस्पताल में अनुकंपा नियुक्ति के तहत मेडिकल कॉलेज, विदिशा में सहायक ग्रेड-3 की नौकरी मिली थी। मृतक के चाचा विजय ने बताया कि दीपक धार्मिक प्रवृत्ति का था, वो शाकाहारी और पूजा-पाठ करने वाला व्यक्ति था। मांस-मदिरा से दूर रहता था और ऑफिस में सभी से हंसकर बात करता था। करीब एक साल पहले उसने अपनी सगाई की बात सबको बताई थी, लेकिन कभी भी उस लड़की से किसी को नहीं मिलवाया। दीपक ने कई बार उस लड़की का मेडिकल कॉलेज में इलाज भी करवाया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे