नगर निगम की बैठक में स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा गरमाया, कंपनी पर लगाया मनमर्जी का आरोप
धर्मशाला, 10 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम धर्मशाला की बैठक में विभिन्न वार्डों में लग रही स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा खूब गरमाया। वार्ड पांच की सदस्य राजकुमारी ने आरोप लगाया कि स्ट्रीट लाइटों को लेकर सम्बंधित कम्पनी व फर्म द्वारा मनमर्जी की जा रही है। जिस हि
नगर निगम की बैठक में स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा गरमाया, कंपनी पर लगाया मनमर्जी का आरोप


धर्मशाला, 10 जुलाई (हि.स.)। नगर निगम धर्मशाला की बैठक में विभिन्न वार्डों में लग रही स्ट्रीट लाइटों का मुद्दा खूब गरमाया। वार्ड पांच की सदस्य राजकुमारी ने आरोप लगाया कि स्ट्रीट लाइटों को लेकर सम्बंधित कम्पनी व फर्म द्वारा मनमर्जी की जा रही है। जिस हिसाब से स्ट्रीट लाइटें लगाने को लेकर सर्वे किया गया था उस हिसाब से वह नही लगाई गई हैं। इस दौरान स्मार्ट सिटी प्रबंधन पर भी उसकी सही तरीके से निगरानी नही करने का भी आरोप वार्ड सदस्य ने लगाया। सारे मामले को सदन में उठाने के बाद हाउस द्वारा सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि अगले चरण का प्रपोजल सबमिट किया जाए ताकि जिन स्थानों में स्ट्रीट लाइटें नही लग पाई हैं वहां पर लगाई जा सकें।

इसके अलावा बैठक में मानसून की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई। जहां जहां वार्डों में नालियां बंद हैं और जहां पर झाड़ियां हैं उन झाड़ियों को कटवाने व नालियों को खोलने का फैसला लिया गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डीडीएमए से संपर्क कर पूरा डाटा साझा होगा कि किस वार्ड में कितना नुकसान हुआ है ताकि समय रहते इसकी एवज में सरकार से राहत व मुआवजा आ सके।

आयुक्त नगर निगम जफर इकबाल ने बताया कि बैठक में मानसून सीजन में होने वाले पौधारोपण को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें अब तक 1000 पौधे लगाए जा चुके हैं, इसकी जानकारी दी गई। जबकि ग्रीन धर्मशाला मिशन के तहत जून 2026 तक दस हजार पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है।

मानसून सीजन के लिए नालियां खोलने व झाड़ियों को कटवाने आदि पर चर्चा हुई है। इसके अलावा नुकसान को लेकर डीडीएमए से भी जानकारी साझा की जाएगी ताकि राहत मिल सके। फेस टू स्ट्रीट लाइट प्रपोजल सबमिट करने का फैसला हुआ है। बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया