Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 10 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा प्रदेश के उन सभी निजी स्कूलों को मानसून अवकाश के दौरान स्कूल न खोलने के सख्त निर्देश जारी किए हैं जो स्कूल शिक्षा बोर्ड से सम्बंधित हैं। बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि यह निर्देश निदेशक उच्च शिक्षा शिमला द्वारा जारी पत्र के आधार पर दिए गए हैं। जारी आदेशों के अनुसार ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 12 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक, जिला कुल्लू में 20 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक, शीतकालीन स्कूलों में 7 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक तथा अत्यधिक गर्मी वाले क्षेत्रों जैसे नालागढ़, फतेहपुर, नूरपूर नगरोटा सुरियां, इंदौरा, पांवटा साहिब व अंब (ऊना) में 3 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक मानसून अवकाश घोषित किया गया है।
सचिव ने सभी निजी स्कूलों को निर्देशित किया है कि इस अवधि में किसी भी स्थिति में स्कूल नहीं खोले जाएं। यदि किसी स्कूल द्वारा इस आदेश की अवहेलना की जाती है या भारी बारिश के कारण कोई घटना घटती है, तो इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित स्कूल की होगी। वहीं बोर्ड की संबद्धता नियमावली के तहत सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया