Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
झाबुआ, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले की पेटलावद पुलिस द्वारा पेटलावद थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुरिया रोड पर चोरी का माल क्रय विक्रय करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपित व्यक्ति ट्रेक्टर और पिकअप में रखा चोरी का माल सस्ते दामों में बेचने की कोशिश कर रहे थे, जिसे बरामद कर लिया गया है। पुलिस द्वारा बरामद सामान का अनुमानित मूल्य करीब बारह लाख रुपये बताया गया है।
मामले में दी गई जानकारी में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी अनुरक्ति साबनानी ने गुरुवार को बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रायपुरिया रोड पर ट्रेक्टर और पिकअप में कुछ लोग चोरी का माल सस्ते दामों में बेचने की कोशिश कर रहे हैं। इस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पेटलावद पुलिस टीम (निरीक्षक निर्भयसिह भूरिया, उपनिरीक्षक गोवर्धन मावी, सुबेदार. धर्मेन्द्र पटेल, प्रधान आरक्षक विवेक शर्मा, आरक्षक विकास , महैंद्र ओर घनश्याम) मौके पर पहुंची और वाहनों की तलाशी ली जाने लगी, और इस दौरान जब ट्रेक्टर पर ढकी त्रिपाल हटाकर देखा गया तो उसमें पुराना भंगार, दो एक्सल जिसकी कीमत लगभग ₹1,75,000/- और पिकअप में तोलने का कांटा एवं चार लोहे की पुरानी डिस्क, रखी पाई गई जिनकी कीमत ₹25,000/- आंकी गई। उक्त माल पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया। जप्त किए गए समस्त माल की अनुमानित कीमत लगभग ₹12 लाख है।
एसडीओपी के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा न तो कोई संतोषजनक जवाब दिया गया, और न ही किसी प्रकार के वैध दस्तावेज ही प्रस्तुत किए जा सके। अतः पेटलावद पुलिस द्वारा इस मामले में धारा 35(क)(ख)(ड़), 106 बी एन एस एस एवं 303 (2) बी एन एस के तहत प्रकरण दर्ज कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में पुलिस द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा