अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह चार शातिर गिरफ्तार
मीरजापुर, 10 जुलाई (हि.स.)। शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार काे अन्तरजनपदीय शातिर वाहन चोर गिरोह के चार आराेपिताें को गिरफ्तार किया है।उनके कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। थानेदार ने बताया कि सखौरा इलाके में कुछ लोग चोरी की बाइक बेच
गिरफ्तार आरोपित, बरामद मोटरसाइकि के साथ शहर कोतवाली पुलिस।


मीरजापुर, 10 जुलाई (हि.स.)। शहर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार काे अन्तरजनपदीय शातिर वाहन चोर गिरोह के चार आराेपिताें को गिरफ्तार किया है।उनके कब्जे से चोरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।

थानेदार ने बताया कि सखौरा इलाके में कुछ लोग चोरी की बाइक बेचने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ घेराबंदी करते हुए चार आराेपिताें काे

गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपिताें की पहचान आकाश शर्मा पुत्र केदारनाथ शर्मा निवासी फतहां, विजय यादव उर्फ नन्ही पुत्र सुशील यादव निवासी सखौरा, सौरभ साहनी पुत्र अमृत लाल साहनी निवासी भटौली, थाना कोतवाली देहात व विशाल विश्वकर्मा पुत्र गुलाब विश्वकर्मा निवासी सखौरा के रूप में हुई हैं। इनके कब्जे से बिना नम्बर प्लेट की छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। साथ ही आराेपित विशाल विश्वकर्मा के पास से एक तमंचा (315 बोर) व एक जिंदा कारतूस भी मिला है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह चलाते हैं, जो अलग-अलग जगहों से मौका देखकर बाइक चोरी करते हैं। चोरी के बाद नंबर प्लेट हटाकर बाइक को छिपा देते थे ताकि किसी को शक न हो। कुछ बाइकों का खुद उपयोग करते हैं और बाकी को बेचने की फिराक में थे, तभी आज पुलिस ने धर दबोचा।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा