Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इन्दौर,10 जुलाई (हि.स.)। ग्राम पंचायत कलारिया में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर अव्यवस्था और अनियमितता पाये जाने पर गुरुवार को निलंबित करने की कार्रवाई की गई।
दरअसल, विगत दिवस मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन ने इंदौर के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के साथ-साथ अन्य शासकीय योजनाओं व संस्थाओं का भ्रमण सह-निरीक्षण किया गया था। ग्राम पंचायत कलारिया में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान बंद रहने एवं महीने में कम खुलने संबंधी शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत के संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी एम.एल. मारू द्वारा तत्काल जिला स्तर से टीम भेजकर जांच करायी गई।
विगत 24 जून को कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सवेसिंह गामड़ एवं महादेव मुवेल की संयुक्त टीम द्वारा न्यू प्रगति महिला स्व सहायता समूह कलारिया द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान कोड क्रमांक 805003 की आकस्मिक जांच की गई। जांच में कई अनियमितताएँ पायी गई , जिसमें निःशुल्क खाद्यान्न के पैसे लेना, दुकान मुख्य विक्रेता द्वारा संचालित नहीं की जाना, दुकान माह में 8 से 10 दिन ही खोलना, हितग्राहियों से दुर्व्यवहार करना, खाद्यान्न के भौतिक सत्यापन में खाद्यान्न कम/ज्यादा पाया जाना, दुकान पर आवश्यक बोर्ड प्रदर्शित नहीं किए जाना आदि कमियां पायी गयी।
न्यू प्रगति महिला स्व सहायता समूह कलारिया द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान कोड क्रमांक 805003 की विक्रेता भारती चौधरी, सहायक विक्रेता बबली चौधरी, तुलावटी राहुल चौधरी द्वारा किया गया उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कंडिका 10(3), 10(4), 10(6), 11(1), 11(2), 11(8), 13(1), 13(2), 16, 18 व इसी आदेश के तहत जारी उचित मूल्य दुकान आवंटन प्राधिकार पत्र की शर्त क्रमांक 3, 4, 5, 6, 9, 10, 14, 17, 19, 22, 25, 29 का स्पष्ट उल्लंघन होकर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दंडनीय है। उक्त कृत्य का प्रकरण बनाकर अनुविभागीय अधिकारी को प्रेषित किया गया था। अनुविभागीय अधिकारी राऊ द्वारा उक्त दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। उपभोक्ताओं को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का निरंतर लाभ प्राप्त होता रहे, इस हेतु ग्राम पंचायत कलारिया के समीप, ग्राम पंचायत सिंदौडा में हुकुमचंद मिल कर्मकार परस्पर प्रा. उप. भंडार सिंदौडा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान कोड क्रमांक 801061 पर संलग्न किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर