Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-बरसात के कारण था जलभराव, मेनहोल में जा गिरा ऑटो रिक्शा चालक
गुरुग्राम, 10 जुलाई (हि.स.)। मिलेनियम सिटी में मॉनसून की पहले दिन की मूसलाधार बरसात में जलभराव के कारण एक ऑटो रिक्शा चालक की सीवर में डूबने से मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर गुरुवार को पुलिस ने संबंधित विभाग के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार एक ऑटो रिक्शा चालक शैलेंद्र (27) निवासी गांव बिनौरा जिला कन्नौज उत्तर प्रदेश अपने ऑओ रिक्शा से शीशपाल विहार गेट नंबर-2 के पास पहुंचा था। भारी बरसात के बीच वहां पर जलभराव हो रखा था। सडक़ की एक तरफ सीवर का मेनहोल खुला हुआ था। शैलेंद्र सीवर के मेनहोल में गिर गया और डूब गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। आसपास लोगों ने यह हादसा देखा तो पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शैलेंद्र के शव को मेनहोल से निकलवाया और अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। शैलेंद्र के परिजनों ने लापरवाही से सीवर का मेनहोल खुल छोडऩे की शिकायत दी। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार को बताया कि पुलिस ने संबंधित विभाग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर