Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 10 जुलाई (हि.स.)। श्रावण मास की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर शिवभक्तों को भक्ति रस में सराबोर करने के उद्देश्य से श्री नीलकंठ महादेव संघ की ओर से आगामी 21 जुलाई को नौवां भव्य भजन संध्या और महा भंडारा आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को ट्रांसपोर्ट मैदान, एग्रिको में भूमि पूजन के साथ इसकी तैयारियों का विधिवत शुभारंभ हुआ। पूजा-अर्चना संघ सदस्य अरविंद कुमार ने की, जिसे पंडित विकास पांडेय ने मंत्रोच्चार और विधि विधान से संपन्न कराया।
संघ के अरविंद कुमार ने बताया कि आयोजन स्थल को इस बार ओल्ड बाराद्वारी मैदान, साकची से बदलकर ट्रांसपोर्ट मैदान, एग्रिको में किया गया है ताकि बढ़ती भीड़ को समुचित स्थान मिल सके। भजन संध्या में मुंबई के प्रसिद्ध गायक रितेश पांडेय और बिहार की लोकप्रिय गायिका सिद्धि पाठक अपनी भक्ति गीतों से शिवभक्तों को झुमाएंगे। आयोजन के दौरान विशाल महा भंडारा भी होगा जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।
संघ के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम के विस्तृत विवरण को जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा और सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। भूमि पूजन के अवसर पर संघ के प्रमुख सदस्य पंकज साव, बालकृष्ण, जितेंद्र, रणवीर मंडल, मुनीम, अजीत, मंजीत, विकास, रवि, रंजीत, राजभुवन, राजू, मनोज, विशाल, बापी, सोनू, संतोष, पवन, अमित, दिलीप, बिट्टू समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नगरवासियों और शिवभक्तों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है। यह आयोजन भक्ति के साथ-साथ सामाजिक एकता और सामूहिक श्रद्धा का प्रतीक बनेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक