Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कामरूप (असम), 10 जुलाई (हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की रंगिया स्थित 24वीं बटालियन ने पुलिस के साथ मिलकर मादक पदार्थ गांजा और जंगली लकड़ी को जब्त किया है।
एसएसबी की 24वीं बटालियन द्वारा गुरुवार को दी गयी जानकारी के अनुसार 24वीं बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता के मार्गदर्शन में ‘जी’ समवाय प्रभारी सहायक कमांडेंट सैयद अफसर के नेतृत्व में एसएसबी एवं तामुलपुर पुलिस के साथ बीती रात एक संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान 4.226 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। अभियान के उपरांत उक्त जब्त गांजा को तामुलपुर पुलिस को सौंप दिया गया।
इसी क्रम में एक अन्य अभियान के दौरान ‘ई’ समवाय गुआबारी प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में एसएसबी तथा वन विभाग कुमारीकाटा के साथ भारत-भूटान सीमा पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एक पिकअप वैन के साथ 65 सीएफटी लकड़ी (गोमारी) को जब्त किया गया। अभियान के उपरांत, जब्त किये गये पिकअप वैन व लकड़ी को कुमारीकाटा वन विभाग को सौंप दिया गया।
उक्त अभियानों के दौरान एसएसबी की ओर से सहायक उपनिरीक्षक सीके मुसाहरी, उपनिरीक्षक टीएच सरत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक एम धामेन सिहं, तामुलपुर पुलिस की ओर से निरीक्षक सेजांग चौंगलाई, लॉन्स नाइक मिनाक्षी रॉय, वन विभाग चौकी कुमारीकाटा, बलोराम डेका पी/पी, रमेन डेका पी/पी आदि शामिल थे।
एसएसबी की 24वीं बटालियन भारत-भूटान सीमा की सुरक्षा में अपने कर्तव्य के निर्वाहन हेतु निरंतर इस प्रकार के अभियान चला रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश