Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सोनीपत, 10 जुलाई (हि.स.)। सोनीपत
शहर में बुधवार की रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहर को जलमग्न कर दिया । जहां
यह बारिश किसानों के लिए राहत बनकर आई, वहीं शहरों में जलनिकासी की बदहाल व्यवस्था
ने जनजीवन को ठप कर दिया। सोनीपत शहर में तो हालात और भी विकट हो गए, जब सड़कों ने
तालाब का रूप ले लिया और अंडरपास में पानी भर गया।
सोनीपत
में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई। विशेषकर
गोहाना स्थित शनि मंदिर रेलवे अंडरपास में करीब 15 फीट तक पानी भर गया, जिससे यह क्षेत्र एक तालाब जैसा नजर आने लगा।
अंडरपास पूरी तरह ठप हो गया और यातायात थम गया।
शहर
के अन्य क्षेत्रों जैसे गीता भवन, सेक्टर-23,
राम नगर चौक, ककरोई चौक और सुभाष स्टेडियम के सामने भी भारी जलभराव देखने को
मिला। सड़कों पर पानी इतना भर गया कि लोगों को घुटनों तक पानी में चलकर निकलना
पड़ा। कई वाहन बंद हो गए और फंसे हुए लोगों को खुद ही अपने वाहनों को धक्का देकर बाहर
निकालना पड़ा।
हालांकि
शहरी परेशानियों के उलट यह बारिश किसानों
के लिए वरदान साबित हुई। धान की रोपाई के लिए ज़मीन में नमी भरपूर हो
गई, जिससे खेतों में कार्य तेज़ी से शुरू हो गया। किसानों ने कहा कि यह बारिश उनकी
मेहनत के लिए नई ऊर्जा लेकर आई है। प्रशासन
ने जलनिकासी व्यवस्था सुधारने के दावे किए हैं, लेकिन हालात फिर से कई सवाल खड़े कर
गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना