Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुवाहाटी, 10 जुलाई (हि.स.)। समूचे राज्य के साथ-साथ कामरूप (मेट्रो) ज़िले में भी आज से 'डायरिया नियंत्रण अभियान' की शुरुआत की गई। यह अभियान 10 जुलाई से लेकर आगामी 25 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान का शुभारंभ आज सातगांव स्थित राज्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम के कार्यकारी संचालक डॉ. मनोज चौधुरी द्वारा किया गया।
विशेष रूप से जून-जुलाई माह में दस्त की आशंका को देखते हुए इस अभियान की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा दस्त जैसी बीमारी से जान न गंवाए। इसके लिए अभिभावकों को जागरूक करने के साथ-साथ ज़िले के आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में छात्रों को शौचालय के सही उपयोग, स्वच्छ तरीके से हाथ धोने की आदत तथा शुद्ध पेयजल के महत्व के बारे में जागरूक किया जाएगा।
आज से शुरू हुए इस दस्त नियंत्रण अभियान के तहत ज़िले के 0 से 5 वर्ष की उम्र के सभी बच्चों को शामिल किया जाएगा और उनके बीच ओआरएस तथा जिंक टैबलेट का वितरण किया जाएगा। ज़िले की आशा कार्यकर्ताएं घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी और ओआरएस तथा जिंक टैबलेट वितरित करेंगी।
कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, असम की विशेष कार्यरत अधिकारी लखीमी दत्ता, मेट्रो ज़िले के संयुक्त स्वास्थ्य सेवा संचालक डॉ. अपूर्व कृष्ण शर्मा, मेयर-इन-काउंसिल असीम सैकिया, राजधानी मंडल की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. पराश्री चौधुरी, सातगांव राज्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. ध्रुव राजवंशी, पांडु एफआरयू के बाल विभाग की चिकित्सक डॉ. गीतिमा डेका, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन असम के राज्य योजना प्रबंधक डॉ. दीप्तज्योति डेका सहित ज़िले के समाज कल्याण, शिक्षा एवं जनस्वास्थ्य तकनीकी विभाग के प्रतिनिधि, अस्पताल के अधिकारी-कर्मचारी, और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राज्य, ज़िला तथा खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / देबजानी पतिकर