रोहतक:माइनर में मिला युवती शव, नहीं हो सकी शिनाख्त
हत्या की आशंका, शव पीजीआई के पोस्टमार्टम में रखवाया रोहतक, 10 जुलाई (हि.स.)। महम के गांव फरमाना की करसोला माइनर में पुलिस को एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला है ।आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या की किसी और स्थान पर करने क
रोहतक:माइनर में मिला युवती शव, नहीं हो सकी शिनाख्त


हत्या की आशंका, शव पीजीआई के पोस्टमार्टम में रखवाया

रोहतक, 10 जुलाई (हि.स.)। महम के गांव फरमाना की करसोला माइनर में पुलिस को एक युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला है ।आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या की किसी और स्थान पर करने के बाद शव को खुर्द करने की नीयत से यहां पर फेंका है । शव की शिनाख्त नहीं हो पाई, इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

महम पुलिस ने इस बारे में आसपास के थानों में भी सूचना दे दी है। पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त होने के बाद ही मामले के बारे में कुछ पता चल पाएगा। पुलिस के अनुसार गुरुवार दोपहर को ग्रामीणों को खेतों से लौटते वक्त एक युवती का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना महम पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शव को माइनर से बाहर निकलवाया। शव की शिनाख्त के लिए महम पुलिस ने आस पास थानों में इतला दी, लेकिन पहचान नहीं हो पाई, इसी दौरान सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल