Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 10 जुलाई (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ के नेतृत्व में एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ मादक पदार्थों की तस्करी और नशीले पदार्थों की तस्करी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उधमपुर जेल में बंद कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कठुआ के मार्गदर्शन में कठुआ पुलिस स्टेशन की एक पुलिस टीम ने गुरप्रीत सिंह उर्फ बब्बल पुत्र हरभजन सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 कठुआ नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जोकि कठुआ जिले में विभिन्न एनडीपीएस मामलों में शामिल एक आदतन नशा तस्कर था। जम्मू के संभागीय आयुक्त द्वारा उसके खिलाफ मादक पदार्थों और नशीले पदार्थों की तस्करी और नशीले पदार्थों की तस्करी निवारण अधिनियम-1988 के तहत एक हिरासत वारंट जारी किया गया था। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ एक डोजियर तैयार किया गया और उसे पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम-1988 के तहत हिरासत में लेने के लिए जम्मू के संभागीय आयुक्त को भेजा गया। तदनुसार जम्मू के संभागीय आयुक्त ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पीआईटी-एनडीपीएस अधिनियम के तहत हिरासत वारंट जारी किया। और वारंट तामील कर दिया गया है और उसे जिला जेल उधमपुर में बंद कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया