मोबाइल चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या, सिविक वॉलंटियर समेत छह गिरफ्तार
कोलकाता, 10 जुलाई (हि.स.) । मोबाइल चोर होने के संदेह में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ज़िले में एक सिविक वॉलंटियर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार रात पूछताछ के बाद सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर गुरु
गिरफ्तार सिविक वॉलेंटियर


कोलकाता, 10 जुलाई (हि.स.) ।

मोबाइल चोर होने के संदेह में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या के आरोप में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ज़िले में एक सिविक वॉलंटियर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार रात पूछताछ के बाद सभी आरोपितों को हिरासत में लेकर गुरुवार को अदालत में पेश किया गया।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार सिविक वॉलंटियर की पहचान मलय कुमार पुईतंडी के रूप में हुई है, जो पुरुलिया के टामना थाने में तैनात था। मृतक की पहचान तापस महापात्र के रूप में हुई है। आरोप है कि मलय कुमार और पांच अन्य लोगों ने सोमवार शाम करीब पांच बजे तापस को उसके घर से खींचकर बाहर निकाला और बुरी तरह पीटा। बाद में उसे एक मोटरसाइकिल पर जबरन बैठाकर कहीं ले जाया गया।

तापस की मां भादु महापात्र ने पुलिस को बताया कि उस दिन तीन हमलावर उनके गांव चाकलतोड़ से थे, जबकि तीन अन्य की पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया, “सात जुलाई को मेरा बेटा घर पर था, तभी छह लोग घर में घुसे और उसे मारते हुए बाहर ले गए। इसके बाद दो अज्ञात लोग उसे मोटरसाइकिल पर कहीं लेकर चले गए। हम कुछ समझ पाते, उससे पहले ही वह खून से लथपथ हालत में कहीं चला गया।”

परिजनों को अगले दिन मंगलवार को पता चला कि तापस पुरुलिया के देबेन महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। जब वे रात को अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि तापस की मौत हो चुकी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर सिविक वॉलंटियर समेत छह लोगों को हिरासत में लिया और लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तापस पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया गया था, लेकिन अब तक की जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चोरी की घटना सच थी या महज संदेह के आधार पर ही उसे निशाना बनाया गया। जांच जारी है और पुलिस सभी एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर