Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 10 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरु पूर्णिमा पर गुरूवार को भगवान काल भैरव के मंदिर पहुंचकर दर्शन कर पूजन किया। आपने देश और प्रदेश की सुख समृद्धि की प्रार्थना की। पूजन पुजारी ओमप्रकाश चतुर्वेदी व नीरज चतुर्वेदी ने करवाया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपनी प्राचीन विरासत को सहेजकर विरासत से विकास के ध्येय को आत्मसात कर, तीव्र गति से विश्व में अग्रणी राष्ट्र बनेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री यादव ने माता शिप्रा को भी प्रणाम किया। प्रणाम करने के बाद नौका विहार कर सिंहस्थ हेतु बनाए जा रहे घाटों के कार्यों का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि सिंहस्थ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 29 किमी से अधिक लंबे घाट निर्माण का कार्य चल रहा है, ताकि आनेवाले लाखों श्रद्धालु सुविधापूर्वक स्नान कर सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल