उज्जैन : मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज शुक्रवार को करेंगे प्राधिकरण के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण
उज्जैन , 11 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा रू. 68 करोड की लागत से विकसित नानाखेडा पर सात मंजिला वाणिज्यिक काम्पलेक्स एवं रू. 48 करोड़ की लागत से क्षिप्रा विहार वाणिज्यिक सह आवासीय का लोकार्पण करेंग
मुख्यमंत्री डॉ यादव आज शुक्रवार को करेंगे प्राधिकरण के विभिन्न विकास कार्यों लोकार्पण


यह भी होगी सौगात


उज्जैन , 11 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा रू. 68 करोड की लागत से विकसित नानाखेडा पर सात मंजिला वाणिज्यिक काम्पलेक्स एवं रू. 48 करोड़ की लागत से क्षिप्रा विहार वाणिज्यिक सह आवासीय का लोकार्पण करेंगे।

उल्‍लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा नानाखेडा क्षेत्र में शहर का पहला 7 मंजिला वाणिज्यिक काम्पलेक्स प्रतिकल्पा (कुल क्षेत्रफल 37650 वर्ग फीट में) का निर्माण किया गया है, जिसका निर्मित क्षेत्रफल 150000 वर्गफीट होकर भूतल पर 02 दुकानें (क्षेत्रफल 2000 वर्गफीट), 07 दुकानें (क्षेत्रफल 1400 से 1980 वर्गफीट), प्रथम तल पर 11 दुकानें (क्षेत्रफल 756 से 1740 वर्गफीट), 29 पलेट (3BHK) क्षेत्रफल 1320 से 2350 वर्गफीट, 24 फ्लेट (2BHK) क्षेत्रफल 851 वर्गफीट, 06 लिफ्ट एवं 80 कार का पार्किंग एरिया एवं 2 बेसमेंट बनाये गये हैं।

साथ ही 48 करोड़ की लागत से 22 एकड़ में क्षिप्रा विहार वाणिज्यिक परिसर का विकास किया गया है, जिसमें 25 भूखंड (12000-40000 वर्गफीट), 75 भूखंड (800-1200 वर्गफीट), 70000 वर्गफीट क्षेत्र का लैंडस्केपिंग, फूड जोन हेतु 56 दुकानें उपलब्ध रहेंगी। परिसर के चारों ओर 45, 30 एवं 24 मीटर मास्टर प्लान अनुसार चौड़ी सड़कें एवं अंडरग्राउंड सीवरेज नेटवर्क, वाटर ड्रेन, जलप्रदाय लाईनें, अंडरग्राउंड विद्युत व्यवस्था, वाईड रोड नेटवर्क, डिवाईडर, फुटपाथ एवं स्ट्रीट लाईटिंग का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा रू. 16 करोड की लागत से एम आर 11 रोड कार्य का लोकार्पण भी किया जावेगा। इस रोड की लम्बाई 1.7 कि.मी., चौड़ाई 45 मीटर, रोड के दोनों ओर सुंदर वृक्षारोपण, डिवाइडर एवं आकर्षक सेंट्रल लाइटिंग का प्रावधान किया गया है, यह रोड इंदौर रोड और देवास रोड के समानांतर होगी ।

उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा विक्रमनगर

रेल्वे स्टेशन के पास ग्राम नीमनवासा, धतरावदा नागझिरी, कोठीमहल एवं लालपुर क्षेत्र में कुल 250.65 हेक्टेयर भूमि पर नगर विकास योजना के तीन एवं चार क्रियान्वित की जा रही है। जिसमें द्वितीय चरण अन्तर्गत राशि रू. 175.00 करोड की लागत से अधारभूत अधोसंरचना विकास कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसके अन्तर्गत रोड, अंडरग्राउंड सीवरेज नेटवर्क, स्टॉर्म वाटर पाईप लाईन, यूटीलिटी डक्ट, स्ट्रीट लाईटिंग जलप्रदाय लाईनें, अंडरग्राउंड विद्युत व्यवस्था, पार्क, आदि निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन किया जावेगा ।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि इंदरसिंह परमार, उच्च शिक्षा मंत्री म.प्र शासन, गौतम टेटवाल प्रभारी मंत्री, अनिल फिरोजिया सांसद आलोट संसदीय क्षेत्र, बालयोगी उमेशनाथ महाराज सांसद राज्यसभा, अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक , मुकेश टटवाल महापौर, कलावती यादव, सभापति नगर पालिक निगम एवं संजय अग्रवाल होंगे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल