Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 10 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण 4 (पीएमजीएसवाई-4) के तहत जम्मू-कश्मीर के 19 जिलों में 316 सड़कों के निर्माण के लिए 4,224 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं जिनकी कुल परियोजना लंबाई 1,781 किलोमीटर है।
सूत्रों ने बताया कि सबसे ज़्यादा सड़कें राजौरी ज़िले में स्वीकृत की गई हैं। यहाँ 588 करोड़ 12 लाख रुपये के आवंटन से 41 सड़कों का निर्माण होगा। राजौरी की सड़क परियोजनाओं में मंजाकोट, दरहाल, कालाकोट, ढांगरी, नौशेरा और बुधल जैसे कई स्थान शामिल हैं।
पुंछ ज़िले में 40 सड़कों को मंजूरी दी गई है जिनकी लागत 484 करोड़ 92 लाख रुपये है। इनमें बफलियाज़, लसाना, मनकोट, सुरनकोट, लोरन, मेंढर और पुंछ शहर की सड़कें शामिल हैं। डोडा जिले में 661 करोड़ रुपये के बजट से 31 सड़कों की योजना बनाई गई है जो चिराला, भद्रवाह, चांगा और उदयपुर जैसे क्षेत्रों को कवर करेंगी।
रामबन के लिए 26 सड़कों को मंजूरी दी गई है जिसके लिए 416 करोड़ 10 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं जिनमें रामबन, बनिहाल, राजगढ़, रामसू और उखराल की परियोजनाएँ शामिल हैं। रियासी में 400 करोड़ 53 लाख रुपये की लागत से 21 सड़कों का निर्माण होगा जो कटरा, ठाकुरकोट, अनरास और माहौर जैसे इलाकों को कवर करेंगी।
उधमपुर के लिए 20 सड़कों के लिए 304 करोड़ 18 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं जिनमें उधमपुर शहर, सेवना, चेनानी, पंचारी और खून की परियोजनाएँ शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार जम्मू-कश्मीर के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने केंद्र सरकार से मंज़ूरी मिलने के बाद निविदा आवंटन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस परियोजना का उद्देश्य ग्रामीण बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार लाना है जिससे दूरदराज के गांवों के निवासियों के लिए बाजारों स्वास्थ्य सेवा और शैक्षणिक संस्थानों तक बेहतर पहुँच संभव हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता