Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 10 जुलाई (हि.स.)। जिले में बुधवार रात को हुई झमाझम बारिश गुरूवार को भी जारी रही। बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया। जिसके चलते राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि बारिश फसलों के लिए फायदेमंद है इसने किसानों को भी राहत प्रदान की है।
बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम भी सुहाना बन गया है। गुरूवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम में आद्रता 76 प्रतिशत तथा हवा की गति छह किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान बूंदाबांदी के साथ बारिश होने की संभावना है। जींद में 24 एमएम, जुलाना में 54 एमएम, सफीदों में सात एमएम, पिल्लूखेड़ा में 27 एमएम, उचाना में तीन एमएम बारिश दर्ज की गई।
बारिश के चलते शहर के गोहाना रोड, सफीदों रोड, बत्तख चौक, पटियाला चौक, सीआर कॉलेज के सामने जगह-जगह पानी जमा रहा। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों को अच्छी बारिश की आस जगी है। बारिश से धान रोपाई का कार्य रफ्तार पकड़ेगा। जो धान फसल रोपी गई है, उसको भी फायदा पहुंचा है। मौसम वैज्ञानिक डा. राजेश ने बताया कि बारिश से फसलों को फायदा पहुंचा है। अच्छी बारिश के आसार बने हैं। धान फसल के लिए फायदेमंद है। तापमान में भी गिरावट आएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा