Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 10 जुलाई (हि.स.)। श्री गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू और कश्मीर के वरिष्ठ नेताओं ने क्षेत्र भर के विभिन्न आध्यात्मिक और धार्मिक गुरुओं से मुलाकात की आशीर्वाद मांगा और गुरु परंपरा के शाश्वत ज्ञान को श्रद्धांजलि दी। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा (सीए) ने श्री राम मंदिर, पुरानी मंडी जम्मू में महंत श्री श्री 1008 रामेश्वर दास जी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
उनके साथ भाजपा मुख्यालय प्रभारी प्रिया सेठी वरिष्ठ नेता, ठाकुर नारायण सिंह जिला अध्यक्ष जम्मू एडवोकेट भी थे। राजेश गुप्ता और अन्य पार्टी कार्यकर्ता। सत शर्मा ने परम पूज्य गंगाधर जी महाराज और प्रसिद्ध संस्कृत विद्वान पद्मश्री प्रोफेसर विश्वमूर्ति शास्त्री का भी अभिनंदन किया और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने कहा कि गुरु पूर्णिमा हमें हमारे जीवन में गुरुओं के शाश्वत स्थान की याद दिलाती है जो हमें धर्म, कर्तव्य और भक्ति का मार्ग दिखाते हैं।
उन्होंने कहा कि आज जब हम एक मजबूत और आध्यात्मिक रूप से जागृत भारत का निर्माण करने का प्रयास कर रहे हैं संतों और विद्वानों का मार्गदर्शन और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जम्मू के गाडीगढ़ में परम पूज्य श्री श्री 1008 गोस्वामी गुरु राकेश बाली जी महाराज के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। यात्रा में भाजपा जिला जम्मू दक्षिण अध्यक्ष नरेश सिंह जसरोटिया भी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता