एसीबी ने रामबन में रिश्वत मामले में पटवारी को किया गिरफ्तार
रामबन, 10 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को रामबन जिले के पोगल परिस्तान इलाके में में एक पटवारी को गिरफ्तार किया। एक बयान में एक प्रवक्ता ने कहा कि एसीबी को एक शिकायत मिली कि शिकायतकर्ता ने तहसीलदार उखराल के कार्
एसीबी ने रामबन में रिश्वत मामले में पटवारी को किया गिरफ्तार


रामबन, 10 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को रामबन जिले के पोगल परिस्तान इलाके में में एक पटवारी को गिरफ्तार किया।

एक बयान में एक प्रवक्ता ने कहा कि एसीबी को एक शिकायत मिली कि शिकायतकर्ता ने तहसीलदार उखराल के कार्यालय में राजस्व रिकॉर्ड में अपने पिता के नाम में सुधार के लिए आवेदन किया था। बयान में कहा गया है कि तहसीलदार ने पटवारी मुज़म्मिल सलाम को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसमें लिखा है संबंधित पटवारी ने आवश्यक बदलाव करने के लिए शिकायतकर्ता से 20,000 रुपये की मांग की हालांकि बातचीत के बाद पटवारी 2500 रुपये में आवश्यक काम करने के लिए सहमत हो गया।

इसमें कहा गया है कि चूंकि शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था इसलिए उसने कानून के तहत आरोपी लोक सेवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसीबी से संपर्क किया। शिकायत मिलने पर एक विवेकपूर्ण सत्यापन किया गया जो लोक सेवक द्वारा पेैसे की मांग की पुष्टि करता है। तदनुसार पीसी अधिनियम 1988 (2018 में संशोधित) की धारा 7 के तहत मामला एफआईआर नंबर 03/2025 पीएस एसीबी डोडा में दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।

इसमें आगे लिखा है कि जांच के दौरान एक ट्रैप टीम ने एक सफल जाल बिछाया और आरोपी लोक सेवक को 2500 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इसमें कहा गया आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसके कब्जे से ली ग़ई रकम भी बरामद कर ली गई। मामले की आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता