Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उज्जैन, 10 जुलाई (हि.स.)। नगर में बुधवार रात घर से 10 मिनिट का कहकर निकले एक युवक की उसके दो साथियों ने इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने रुपए उधार देने से इंकार कर दिया था। मुखबीर कीसूचना पर गुरुवार सुबह युवक का शव पुलिस ने कालिदास उद्यान,कार्तिक मेला मैदान क्षेत्र में बरामद किया। मौके पर शव का सिर पत्थर से कुचला हुआ था। समीप में पत्थर भी पड़ा था। गले में गमछा डला था।
मामले में महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि मृतक जूना सोमवारिया निवासी राजा सिमरैया था। उसके दो बच्चे कक्षा नौवीं में पढ़ते हैं, पत्नि गृहणी है। बुधवार रात राजा घर से 10 मिनिट में आता हूं, कहकर निकला था और सुबह उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे । वहीं मुखबीर लगाए तो पता लगा कि बुधवार रात को राजा उसके दो मित्र अमन अल्ताफ हुसैन निवासी जूना सोमवारिया तथा अजीमुद्दीन पिता अ.अजीज निवासी जांसा पुरा के साथ कालिदास उद्यान पहुंचा था। यहां अमन ने रूपए उधार मांगे। राजा ने इंकार किया तो विवाद बढ़ गया। इसके बाद अमन और अजीमुद्दीन ने पहले राजा के सिर पर गमला मारा,फिर एक बड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर मारा। जिससे राजा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दोनों वहां से भाग निकले। अब पुलिस शुक्रवार को दोनों को न्यायालय में पेश करके रिमाण्ड पर लेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल