Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पुंछ, 10 जुलाई (हि.स.)। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को पुंछ ज़िले के खानेतर टॉप इलाके में एक बड़े घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है।सूत्रों ने बताया कि इलाके में आतंकी खेप की संभावित मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर यह अभियान शुरू किया गया था। तलाशी के दौरान संयुक्त टीम ने दो पिस्तौल, दो मैगज़ीन, 9 एमएम के 24 राउंड, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूजीबीएल), छह हथगोले, दो इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और एक इलेक्ट्रॉनिक सेट बरामद किया।सूत्रों ने बताया कि यह ज़ब्ती हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा प्रतीत हो रही है जिसका उद्देश्य क्षेत्र में आतंकवाद को फिर से जीवित करना है। आईईडी और एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की बरामदगी से सुनियोजित हमलों की संभावना का संकेत मिलता है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह