Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नाहन, 01 जुलाई (हि.स.)।डेंगू के खतरे को देखते हुए पांवटा नगर परिषद ने कमर कस ली है। इस बार परिषद ने ‘मच्छर मुक्त पांवटा’ मिशन के तहत पूरे शहर में बड़ा अभियान छेड़ दिया है। कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार ने सभी सफाई कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि एक भी वार्ड में गंदगी या रुका हुआ पानी नजर नहीं आना चाहिए। नालियों की सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है और हर वार्ड में फॉगिंग मशीनें लगातार चलाई जा रही हैं।
संजय कुमार ने कहा कि डेंगू को पांवटा में पैर जमाने नहीं दिया जाएगा। इस बार डेंगू से पहले हम तैयार हैं। सभी वार्डों में सफाई और दवा छिड़काव का काम पहले ही शुरू कर दिया गया है। नगर परिषद की टीमें लगातार फील्ड में हैं और हालात पर नजर रखे हुए हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि नगर परिषद ने अतिरिक्त दवाइयों, फॉगिंग मशीनों और सफाई कर्मियों की विशेष टीमों की व्यवस्था पहले ही कर ली है। यही नहीं, डोर-टू-डोर जाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि वे अपने घरों और आसपास पानी न जमा होने दें, कूलर, गमले, टंकियों की सफाई नियमित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर