नाले में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव
जालौन, 01 जुलाई (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार काे एक बुजुर्ग का शव नाले में पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मृतक की पहचान कर ली। सीओ सिटी अर्चना सिंह ने बताया कि शव की पहचान एक स्थानीय बुजुर्ग के रूप में हुई है। उ
घटनास्थल पर पुलिस


जालौन, 01 जुलाई (हि.स.)। उरई कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार काे एक बुजुर्ग का शव नाले में पड़ा मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मृतक की पहचान कर ली।

सीओ सिटी अर्चना सिंह ने बताया कि शव की पहचान एक स्थानीय बुजुर्ग के रूप में हुई है। उसका नाम सतम बाल्मीकि है। वह शराब का आदी बताया जा रहा था। प्रारंभिक जांच में कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। आशंका है कि वह नशे की हालत में नाले में गिरा होगा। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा