Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 1 जुलाई (हि.स.)। जिला में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सीआईए स्टाफ फतेहाबाद ने मंगलवार को 31 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त बरामद कर एक युवक को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। सीआईए प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र ने बताया कि एएसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम बड़ोपल क्षेत्र में अपराध रोकथाम के उद्देश्य से गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि संजय कुमार पुत्र सुभाष निवासी खेत ढाणी, बडोपल भारी मात्रा में चूरा पोस्त तस्करी करता है और उसने यह मादक पदार्थ अपने खेत में बनी ढाणी में छिपा रखा है। यदि तुरंत रेड की जाए तो भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया जा सकता है। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने संजय कुमार की ढाणी में रेड की। तलाशी के दौरान उसके घर के बाहर बनी पशु बांधने की जगह पर रखी ईंटों के बीच छिपाकर रखे गए 31 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त को बरामद करने में सफलता मिली। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह चूरा पोस्त उसने कहां से और किससे प्राप्त किया तथा इसकी आपूर्ति कहां की जानी थी। आरोपी के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा एएनसी स्टाफ फतेहाबाद पुलिस ने मलकीयत उर्फ मलकीति पुत्र गुरमुख सिंह निवासी आजाद नगर, फतेहाबाद को काबू कर उसके पास से एक किलो डोडा पोस्त बरामद किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा