Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भोपाल, 1 जुलाई (हि.स.) । जुलाई माह के प्रथम शासकीय कार्य दिवस पर मंगलवार को मंत्रालय के समक्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में राष्ट्र-गीत वंदे-मातरम एवं राष्ट्र-गान जन-गण-मन का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की।
वंदेमातरम गायन में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, विमुक्त, घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव, संजय दुबे, सचिव अनिल सुचारी सहित सतपुड़ा-विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार हर माह के पहले कार्यदिवस पर मंत्रालय समेत प्रदेश के जिला मुख्यालय स्थित सरकारी दफ्तरों में राष्ट्र-गीत और राष्ट्र-गान का सामूहिक गायन होता है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत