Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 1 जुलाई (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के दिन भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह ने मानगो में रहने वाले जनरल फिजिशियन डॉक्टर अजय मिश्रा और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजू कुमार को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर चिकित्सक दिवस की बधाई तथा शुभकामनाएं दिया ।
विकास सिंह ने कहा कि सारे डॉक्टर एक समान है सभी का सम्मान एक बराबर है किसी एक चिकित्सक का सम्मान करना पूरे समाज में काम रहे सभी चिकित्सकों का सम्मान करने के बराबर होता है । विकास सिंह ने कहा कि जब कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा होता है उस व्यक्ति के पक्ष से उसके परिवार वाले नहीं बल्कि एक चिकित्सक ही मृत्यु से अंतिम क्षण तक संघर्ष करता रहता है । मरीज किसी भी धर्म या समाज का हो वह चिकित्सक की नजर में एक समान ही रहता है । विकास सिंह ने कहा की कोविड-19 के त्रासदी के बाद लोग अगर सामान्य जीवन जी रहे हैं तो इसका सारा श्रेय चिकित्सकों को ही जाता है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक