फतेहाबाद: पानी की बर्बादी करने पर विभाग ने काटे 16 कनेक्शन
फतेहाबाद, 1 जुलाई (हि.स.)। पीने की पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को शहर के अशोक नगर में 16 कनेक्शन काटे गए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहाकार शर्मा चंद लाली ने बताया कि जल संरक्षण अभियान के दौरान जिले क
फतेहाबाद। अशोक नगर में पानी के कनैक्शन काटती विभाग की टीम।


फतेहाबाद, 1 जुलाई (हि.स.)। पीने की पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को शहर के अशोक नगर में 16 कनेक्शन काटे गए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहाकार शर्मा चंद लाली ने बताया कि जल संरक्षण अभियान के दौरान जिले के सभी शहरों में घर घर सर्वे करवाया जा रहा है। इस दौरान जिसने भी पीने के पानी पर सर्विस स्टेशन, हरा चारा सब्जी लगा रखी है, उनके कनेक्शन तुंरत प्रभाव से काटे जा रहें हैं। इसके साथ साथ विभाग उनकी सूची भी तैयार कर रहा है। जिनके बिल बकाया हैं उनको भी नोटिस दिया जाएगा। यदि फिर भी बिल का भुगतान नहीं करते तो उनके भी कनेक्शन काटे जायेंगे, ताकि जिले के हर घर को पीने का पानी मिल सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा