राशन के स्टाक में कमी, जालमपुर के राशन दुकान पर हुई कार्रवाई
राशन दुकान में चावल खरीदते हुए राशनकार्डधारी।


धमतरी, 9 जून (हि.स.)।कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर खाद्य विभाग के अमले द्वारा जिले के शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। खाद्य अधिकारी ने बताया कि नौ जून को धमतरी शहर के लालबगीचा वार्ड, शीतलापारा वार्ड, रामपुर वार्ड, ब्राम्हण पारा, महंत घासीदास वार्ड, कोष्टापारा वार्ड, मकेश्वर वार्ड, आमापारा वार्ड, जालमपुर वार्ड के शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया गया। जालमपुर वार्ड में मां शारदा स्व सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान का अवलोकन किया गया। इस दौरान वहां संधारित स्टॉक के भौतिक सत्यापन में कमी पाए जाने पर छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कंडिकाओं के तहत कार्रवाई भी की गई।

खाद्य अधिकारी बीके कोर्राम ने बताया कि नौ जून को धमतरी शहर के लालबगीचा वार्ड, शीतलापारा वार्ड, रामपुर वार्ड, ब्राम्हण पारा, महंत घासीदास वार्ड, कोष्टापारा वार्ड, मकेश्वर वार्ड, आमापारा वार्ड और जालमपुर वार्ड के शासकीय उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया। जालमपुर वार्ड में मां शारदा स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान का अवलोकन किया गया। इस दौरान वहां संधारित स्टाक के भौतिक सत्यापन में कमी पाए जाने पर छग सार्वजनिक वितरण प्रणाली की कंडिकाओं के तहत कार्रवाई भी की गई है।

खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में आज 65 हजार 266 कार्डधारी उपभोक्ताओं को एकमुश्त तीन माह का 64 हजार 731 क्विंटल 71 किलोग्राम चांवल का वितरण किया गया। जून से अगस्त 2025 तक तीन माह का चावल पात्रतानुसार एकमुश्त वितरण किया जा रहा है। जिला खाद्य अधिकारी बीके कोर्राम ने जिले के राशन कार्डधारियों से अपील की है कि जून माह में तीन माह का चावल एकमुश्त उठाव करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है। राशनकार्डधारी 30 जून तक शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में उपस्थित होकर राशन प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 484 शासकीय उचित मूल्य की दुकानें संचालित हैं। वर्तमान में दो लाख 55 हजार 470 राशनकार्ड प्रचलित हैं। इनमें दो लाख 30 हजार 477 बीपीएल राशनकार्ड और 24 हजार 993 एपीएल राशनकार्ड शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा