राजगढ़ः थाना प्रभारी के घर से आभूषण चोरी के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार
चोरी के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 4 जून (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर व सीसीटीव्ही. केमरों की मदद से 18 दिन पहले सिद्वेश्वरी काॅलोनी स्थित खुजनेर थानाप्रभारी के सूने घर से सोने-चांदी के गहने चोरी करने के मामले में दो आरोपित को गिरफ्तार किया साथ ही उनके कब्जे से गहने जब्त किए। थानाप्रभारी राहुल रघवंशी ने बुधवार को बताया कि 17 मई को खुजनेर थानाप्रभारी शिवचरण यादव के बेटे शुभम (28) साल निवासी सिद्वेश्वरी काॅलोनी मुल्तानपुरा ने शिकायत दर्ज की, मंगलवार दे रात अज्ञात बदमाश मेन गेट का ताला तोड़कर अल्मारी से दो लाख 50 हजार रुपए कीमती सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रकरण में अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4), 305ए बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की।

विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने घर के आसपास लगे सीसीटीव्ही.केमरों और कचनारिया टोल नाका के फुटेज के आधार पर संदिग्ध कार एमपी 04 सीएन 2819 में सवार बहादुर पुत्र रघुवीर दांगी निवासी खांईखेड़ा अहमदपुर जिला सीहोर, रोहित (21) पुत्र भूपेन्द्र दांगी निवासी ईंटखेड़ी जिला भोपाल को गिरफ्तार किया, उधर राजा दांगी को सिरोंज जिला विदिशा पुलिस के द्वारा क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार भी जब्त की गई। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किए गए ढ़ाई लाख रुपए कीमती गहने बरामद कर अदालत में पेश किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक