Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.)। दक्षिण पश्चिमी जिले के किशनगढ़ इलाके स्थित आईआईटी दिल्ली के हॉस्टल में पढ़ाई कर रहे एक द्वितीय वर्ष के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक छात्र बायोमैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग का विद्यार्थी था। उसका शव मंगलवार को उसके कमरे से बरामद किया गया।
थाना किशनगढ़ पुलिस को 4 जून को सुबह एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि छात्र कई घंटों से अपने कमरे से बाहर नहीं निकला है और दरवाज़ा अंदर से बंद है।
सूचना मिलते ही एसएचओ किशनगढ़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने दमकल विभाग की सहायता से दरवाज़ा तुड़वाया। जैसे ही कमरे में प्रवेश किया गया, छात्र बेहोशी की हालत में बिस्तर पर पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे संस्थान के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, छात्र ने दो दिन पहले रात का भोजन किया था, जिसके बाद से वह कमरे से बाहर नहीं निकला।
तीन जून को वह किसी मित्र से नहीं मिला। जिससे उसके साथियों को संदेह हुआ। जब दरवाज़ा नहीं खुला तो संस्थान की सुरक्षा टीम को सूचना दी गई, और फिर पुलिस को बुलाया गया।
कमरे में कोई जबरन घुसने के निशान नहीं पाए गए। शव पर किसी प्रकार की बाहरी चोट नहीं थी, लेकिन फर्श पर उल्टी के निशान मिलने से यह आशंका जताई जा रही है कि मौत किसी स्वास्थ्य संबंधी जटिलता के कारण हुई होगी।
पुलिस ने मौके पर क्राइम टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया। जिन्होंने कमरे की गहनता से जांच की और साक्ष्य जुटाए।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल के शवगृह में भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर एंगल से जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी