Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जोधपुर, 04 जून (हि.स.)। ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के अध्यक्ष एमएस बिट्टा आज जोधपुर दौरे पर पहुंचे। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कई अहम मुद्दों पर बातचीत करते ही देश की सुरक्षा, आतंकवाद, सोशल मीडिया और खालिस्तान मुद्दे पर अपनी चिंता जाहिर की।
बिट्टा ने कहा कि भारत हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ खड़ा रहा है और आने वाली पीढिय़ों को एक ऐसा भारत देना चाहते हैं जो अमर रहे और सुरक्षित रहे। उन्होंने कहा -हमें ऐसा भारत बनाना है कि दुश्मन सोच भी न सके, और इसके लिए हमें इजऱाइल जैसा मजबूत बनना होगा।
बिट्टा ने कहा कि सोशल मीडिया ने लक्ष्मण रेखा पार कर दी है। आज कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसे लोगों को मंच दे रहे हैं जिन्होंने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है। उन्होंने ज्योति महलोत्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि सिर्फ वही नहीं, पंजाब में कई ऐसे ज्योति हैं जो देश विरोधी विचार फैला रहे हैं।
पाकिस्तान की नापाक हरकतों को लेकर उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरी दुनिया भारत के साथ है। जितनी भी लड़ाइयाँ भारत ने लड़ीं, वो अपने बलबूतें पर लड़ी हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान का हवाला देते हुए कहा-हमने दुश्मनों को उनके घर में घुसकर जवाब दिया है।
खालिस्तान समर्थकों पर हमला बोलते हुए बिट्टा ने कहा कि सिख समुदाय को खुलकर कहना होगा कि हम खालिस्तान के खिलाफ हैं। उन्होंने गुरपतवंत सिंह पन्नू को आईएसआई का एजेंट बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को जवाब देना जरूरी है, और इस पर चुप रहना भी एक अपराध है।
उन्होंने कहा कि वह पहले भारतीय हैं, फिर सिख, और जब भारत माँ पर मुसीबत हो तो लड़ाई किसी एक राज्य की नहीं बल्कि पूरे देश की होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एस-400 जैसे हथियारों से हमारी डिफेंस ताकत बढ़ी है, लेकिन अगर सीमा पर खतरा है तो कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश