Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


धमतरी, 4 जून (हि.स.)। कार में सवार होकर पूरा परिवार शादी समारोह से होकर रात में लौट रहे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर पुल से जा टकराई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि पिता घायल है। बेहतर उपचार के लिए उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। दुर्घटना के दौरान कार का एयरबेग जरूर खुला, लेकिन सवार नहीं बच पाए। इस हादसे की खबर से शादी घर व गांव तक पहुंची, तो दोनों जगहों पर मातम छा गया।
एएसपी मणीशंकर चंद्रा से बुधवार काे मिली जानकारी के अनुसार सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलरगांव निवासी त्रिलोक देवांगन अपने बेटे जयकांत देवांगन 26 वर्ष और पत्नी प्रमा बाई देवांगन 44 वर्ष एक ही कार में सवार होकर तीन जून को शादी समारोह में शामिल होने के लिए दुर्ग गए हुए थे। यहां शादी कार्यक्रम निबटाने के बाद मंगलवार देर रात गट्टाससिल्ली मार्ग से वापस लौट रहे थे, तभी रात्रि करीब 11 बजे घोरागांव और टांगापानी के बीच कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई। इस हादसा से कार में सवार मां प्रमा बाई देवांगन, पुत्र जयकांत देवांगन और पिता त्रिलोक देवांगन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि पिता त्रिलोक को गंभीर हालत में बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है। दुर्घटना में कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। चार जून को मृतकों के शव का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया है। गमगीन माहौल में ग्राम बेलरगांव में मां-बेटे के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
सिहावा थाना प्रभारी ने बताया कि बेलरगांव के देवांगन परिवार शादी कार्यक्रम से लौट रहे थे, इस दौरान यह दुर्घटना हुई है। आशंका है कि चालक को झपकी आई होगी और गाड़ी पुलिया में टकराने के बाद घूमकर वापस रोड में आ गई। भारतमाला प्रोजेक्ट में लगे कर्मचारी उधर से गुजर रहे थे, जिन्होंने दोनों को नगरी अस्पताल ले गए और थाना में इसकी सूचना दी। घायल का उपचार रायपुर में जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा